बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फोटो 6(खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे)खैरा. बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला आरबीसी परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इस दौरान सर्व प्रथम उपस्थित शिक्षकों व बच्चों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के तेल चित्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:44 PM

बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फोटो 6(खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे)खैरा. बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला आरबीसी परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इस दौरान सर्व प्रथम उपस्थित शिक्षकों व बच्चों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया़ मौके पर आरबीसी प्रभारी रजनीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा देने में उनका बड़ा योगदान रहा था़ वे दूरदर्शी राजनीतिज्ञ के रूप में भारत का नाम दुनिया में लहराया था. इसके उपरांत बच्चों के बीच 100 मीटर दौड़, सूई धागा, मटका फोड़, जलेबी दौड़, रिले दौड़, उंची व लंबी कू द के अलावे भाषण, क्विज, गीत संगीत प्रतियोगिता भी गया़ प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरष्कृत भी किया. इस अवसर पर स्कूल प्रभारी कमलाकांत पांडेय, प्रमोद कुमार, शिक्षिका फिलोमीना, रीता,शुषमा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चियां मौजूद थी़

Next Article

Exit mobile version