आग लगने से 50 हजार की संपत्ति जलने का अनुमान
आग लगने से 50 हजार की संपत्ति जलने का अनुमानलखीसराय. शनिवार को जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र के भानपुर गांव में चिंगारी से प्रभु महतो के घर में आग लग गयी. जिसके परिणामस्वरूप घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा जल कर राख हो गया. कुल मिला कर 50 हजार की संपति जलने का […]
आग लगने से 50 हजार की संपत्ति जलने का अनुमानलखीसराय. शनिवार को जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र के भानपुर गांव में चिंगारी से प्रभु महतो के घर में आग लग गयी. जिसके परिणामस्वरूप घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा जल कर राख हो गया. कुल मिला कर 50 हजार की संपति जलने का अनुमान है. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित प्रभु महतो ने कहा कि आग कैसे लगी इसका पता उन्हें नहीं चल पाया.शहादत दिवस 16 को व 19 को पुण्यतिथिलखीसराय. भाकपा जिला परिषद द्वारा 16 नवंबर को संतर मुहल्ला स्थित पार्टी जिला कार्यालय में शहीद प्रो राजनंदन सिंह की 31 वीं शहादत दिवस व 19 नवंबर को कां कार्यानंद शर्मा की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी पार्टी के कार्यालय सचिव कामरेड अरूण कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.