सफाई को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
सफाई को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो :7 (जागरूकता रैली में भाग लेते सफाई कर्मी व अन्य लोग)जमुई . नगर परिषद जमुई की ओर से वार्ड नंबर 25,26,27,28,29 एवं 30 में घर-घर से कूड़े कचरे का उठाव व संपूर्ण स्वच्छता हेतु सफाई कर्मियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकाली गयी. […]
सफाई को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो :7 (जागरूकता रैली में भाग लेते सफाई कर्मी व अन्य लोग)जमुई . नगर परिषद जमुई की ओर से वार्ड नंबर 25,26,27,28,29 एवं 30 में घर-घर से कूड़े कचरे का उठाव व संपूर्ण स्वच्छता हेतु सफाई कर्मियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकाली गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि अब सफाई कर्मी सिटी बजा कर प्रत्येक घर से सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक कूड़े कचरे का संग्रहण ट्रॉली में करेंगे. इससे पूरा नगर साफ सुथरा होगा. उन्होंने कहा कि नगर को साफ सुथरा बनाना ही हम सबों का लक्ष्य है. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जमुई शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये तथा लोगों को अपने-अपने मुहल्लों को साफ सुथरा रखने का संकल्प भी दिलाया गया. इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष अनिल कुमार, नगर पार्षद अशोक कुमार,पुतुल देवी,सकलदेव कुमार दास,समाजसेवी मनोज कुमार सिन्हा,रसिद अंसारी,जुलो मियां आदि मौजूद थे.