काली पूजा के दौरान दो गावों के लोगों के बीच मारपीट, पांच घायल

काली पूजा के दौरान दो गावों के लोगों के बीच मारपीट, पांच घायल प्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को टाउन थाना क्षेत्र के अमहरा पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में काली पूजा के दौरान हो रहे आर्केष्ट्रा के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना में पांच लोग घायल हो गये. इधर मारपीट के विरोध में एक पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:04 PM

काली पूजा के दौरान दो गावों के लोगों के बीच मारपीट, पांच घायल प्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को टाउन थाना क्षेत्र के अमहरा पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में काली पूजा के दौरान हो रहे आर्केष्ट्रा के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना में पांच लोग घायल हो गये. इधर मारपीट के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने रामनगर चौक के समीप बभनगांवा से बालगुदर एनएच 80 तक जानेवाली संपर्क पथ को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जाम करने वाले लोगों को समझा कर जाम हटाया. ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि रामनगर गांव में हर वर्ष मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस वर्ष भी पूजा के आयोजन के दौरान आर्केष्ट्रा हो रहा था. इस क्रम में अमहरा गांव के कुछ युवक हो हल्ला करने लगे. जिस पर उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया. शनिवार की सुबह रामनगर गांव के रामानंद मंडल, राजकुमार मंडल, मनी कुमार व प्रसिद्ध मंडल के नौ वर्षीय पोता अमहरा गांव की ओर खेत देखने गये. जहां अमहरा के नवयुवकों ने उन्हें घेर कर पिटाई कर दी. मामले की भनक मिलने के बाद जब रामनगर गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे तो दूसरे पक्ष द्वारा गाली गलौज कर उन्हें भी खदेड़ दिया गया. बाद में रामनगर गांव के लोग आक्रोश में आकर बभनगांवा बालगुदर पथ को जाम कर न्याय दिलाने की मांग करने लगे. क्या कहते हैं थानाध्यक्षइस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों में किसी ने आवेदन नहीं दिया है लेकिन पुलिस को घटना स्थल भेज कर मामले की जानकारी ली जा रही है. पुलिस को घटना बताने के दौरान भीड़ लगी.

Next Article

Exit mobile version