छठ पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ी
छठ पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ी फोटो : 13(नदी में स्नान करती छठ व्रती) जमुई . चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चहल-पहल बढ़ रही है. इसे लेकर नदी स्नान करने की परंपरा के तहत विभिन्न नदी घाट पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. पर्व को लेकर चारों […]
छठ पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ी फोटो : 13(नदी में स्नान करती छठ व्रती) जमुई . चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चहल-पहल बढ़ रही है. इसे लेकर नदी स्नान करने की परंपरा के तहत विभिन्न नदी घाट पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. पर्व को लेकर चारों ओर छठी मइया की भक्ति गीत की गूंज सुनाई पड़ने लगी है. महापर्व को लेकर बाजारों और लोगों के घरों में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. प्रत्यक्ष देवता सूर्य की अराधना का अति पवित्र पर्व छठ को लेकर बाजार में फल, सूप, दौरा व पूजन सामग्री का बाजार सज गया है. नहाय खाय के साथ रविवार को खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी. छठ व्रती सोमवार को खरना का व्रत करेंगी और मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा और बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन होगा. पर्व को लेकर शहर के कई स्थानों पर भगवान भाष्कर की प्रतिमा हो अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कलाकारों द्वारा टेंट, पंडाल व साज सज्जा का काम अंतिम चरण में है. छठी मइया के गीत के साथ लोक आस्था के इस पर्व में तन मन से लोग जुटे हुए है. इस महापर्व को नियम और निष्ठा के साथ मनाने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है. छठ व्रत को बड़का पर्व के नाम से भी जाना जाता है.