नम आंखो से दी मां काली को विदाई फोटो 9(विर्सजन को जातीं मां काली की प्रतिमा)अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार में चल रहे तीन दिवसीय काली पूजा का समापन मां की प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने शनिवार देर रात्रि प्रखंड स्थित तालाब में मां की प्रतिमा को विसर्जन कर किया. बताते चलें कि अलीगंज में बाजार में कई वर्षों से मां काली की पूजा अर्चना धूमधाम से किया जाता रहा है. मां के दर्शन को लेकर हजारों की संख्या में लोग आते हैं. विभिन्न क्षेत्रों में रहे तांत्रिक व्यक्तित्व के लोग अपनी साधना पूरी करने के लिए भी आते है. विसर्जन के दौरान भक्तों द्वारा अगले वर्ष तुम जल्दी आना मां की नारा गुंजायमान हो रहा था.
नम आंखो से दी मां काली को विदाई
नम आंखो से दी मां काली को विदाई फोटो 9(विर्सजन को जातीं मां काली की प्रतिमा)अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार में चल रहे तीन दिवसीय काली पूजा का समापन मां की प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने शनिवार देर रात्रि प्रखंड स्थित तालाब में मां की प्रतिमा को विसर्जन कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है