अब तक नहीं हो पायी बाबा घाट की सफाई

अब तक नहीं हो पायी बाबा घाट की सफाई सिमुलतला . लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करने हेतु क्षेत्र में सबसे अधिक श्रद्धालु एकत्रित होने वाली सिमुलतला स्थित बाबा घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसके प्रति ना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:15 PM

अब तक नहीं हो पायी बाबा घाट की सफाई सिमुलतला . लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करने हेतु क्षेत्र में सबसे अधिक श्रद्धालु एकत्रित होने वाली सिमुलतला स्थित बाबा घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसके प्रति ना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई पहल करने की कोशिश की है और ना ही किसी स्वयं सेवी संस्था ने दिल चस्पी दिखाया है. बताते चलें कि उक्त घाट पर क्षेत्र के सिमुलतला गांव,सिमुलतला बाजार,पन्ना,वनगांवा लोहिया चौंक आदि स्थानों से प्रति वर्ष हजारों की तादाद में श्रद्धालु सूर्यदेव को अर्घ्य देने की लिए एकत्रित होते है. इस संदर्भ में सिमुलतला निवासी संजय चौधरी,राजेश यादव,डा. प्रकाश सिंह उर्फ बबन सिंह,आदित्य सिंह,मुन्ना राम,आशिष सिंह आदि कहते हैं कि उक्त छठ घाट कई गांव के हजारों लोग जुटते है. इसके उपरांत भी स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा व प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल किया जाता रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर कनौदी पंचायत की मुखिया चमकीला देवी बताती है कि पंचायत स्तर पर घाट सफाई के लिए किसी प्रकार की शशि उपलब्ध नहीं होती है. निजी कोष से कुछ घटों की साफ सफाई करवाती हूं. लेकिन पूरे पंचायत के घाटों की साफ सफाई करवाना संभव नहीं हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version