हत्या सहित कई मामले का आरोपी गौरव यादव पीरीबाजार से व छोटे लाल सिंह खुटहा से पुलिस के हत्थे चढ़ा

हत्या सहित कई मामले का आरोपी गौरव यादव पीरीबाजार से व छोटे लाल सिंह खुटहा से पुलिस के हत्थे चढ़ा फोटो संख्या:16चित्र परिचय – प्रेसवार्ता करते एसपी दीपक वर्णवाल प्रतिनिधि, लखीसरायएसपी दीपक वर्णवाल के निर्देश पर एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में पीरीबाजार व कजरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर पीरीबाजार पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

हत्या सहित कई मामले का आरोपी गौरव यादव पीरीबाजार से व छोटे लाल सिंह खुटहा से पुलिस के हत्थे चढ़ा फोटो संख्या:16चित्र परिचय – प्रेसवार्ता करते एसपी दीपक वर्णवाल प्रतिनिधि, लखीसरायएसपी दीपक वर्णवाल के निर्देश पर एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में पीरीबाजार व कजरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर पीरीबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के अभयपुर-बसौनी पथ में इण्डेन गैस गोदाम के समीप से मंगलवार की तड़के एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ धरहरा थाना क्षेत्र के घटवारी निवासी महेश्वर प्रसाद राय के पुत्र गौरव कुमार उर्फ सुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी श्री वर्णवाल ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना के पश्चात पुलिस द्वारा घात लगाकर की गयी छापेमारी में गौरव यादव की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. गौरव यादव का आपराधिक रिकार्डकजरा थाना कांड संख्या 27/12 दिनांक-03 अगस्त 2012 , धारा-366/376/384/420 भादविकजरा थाना कांड संख्या-33/14, दिनांक -26 जून 2014, की धारा-302/120बी/34 भादवि व 27 आमर्स एक्टकजरा थाना कांड संख्या-59/14, धारा-302/307/34 भादवि व 27 आर्म्स एक्टकजरा थाना कांड संख्या-61/14, दिनांक -14 दिसंबर 2014 की धारा-25(1-बी)ए/26/35/आर्म्स एक्टसिकन्दरा(जमुई)थाना कांड संख्या 132/15, दिनांक -17 अक्तूबर 2015 की धारा-302/201/34 भादविपुलिस ने गौरव के साथ सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी नरसिंग तांती के पुत्र स्थायी वारंटी कपिलदेव तांती को भी गिरफ्तार किया. वहीं खुटहा गांव से अवधेश सिंह के पुत्र हत्यारोपी छोटेलाल सिंह उर्फ श्याम को बिशेष छापेमारी दल ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि छोटेलाल सिंह चेतन टोला निवासी खिखर सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ बड़हिया थाना में पांच मामले दर्ज हैं. फिलहाल छोटे लाल सिंह हत्या के दो मामले बड़हिया थाना कांड संख्या 173/14 व कांड संख्या 197/14 में फिरार चल रहा था.छोटे लाल सिंह का आपराधिक इतिहासबड़हिया थाना कांड संख्या-197/14 तथा 173/14 में हत्या का मामलाबड़हिया थाना कांड संख्या-38/10,43/11,42/13 में नामजद अभियुक्त हैं.

Next Article

Exit mobile version