विधायक ने की प्रखंड क्षेत्र का दौरा

विधायक ने की प्रखंड क्षेत्र का दौरा सोनो1 स्थानीय विधायक सावित्री देवी बुधवार की संध्या स्थानीय बाजार स्थित भगवन सूर्य की प्रतिमा के दर्शन करने हेतु सोनो पहुंची़ उन्होंने भगवान भाष्कर के समक्ष शीश नबा कर आशीर्वाद ली और मौके पर मौजूद भीड़ को सूर्य पूजा की शुभकामना दी़ इससे पूर्व वे अपने समर्थकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:01 PM

विधायक ने की प्रखंड क्षेत्र का दौरा सोनो1 स्थानीय विधायक सावित्री देवी बुधवार की संध्या स्थानीय बाजार स्थित भगवन सूर्य की प्रतिमा के दर्शन करने हेतु सोनो पहुंची़ उन्होंने भगवान भाष्कर के समक्ष शीश नबा कर आशीर्वाद ली और मौके पर मौजूद भीड़ को सूर्य पूजा की शुभकामना दी़ इससे पूर्व वे अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के पूर्वी भाग स्थित पैरा, मटिहाना, श्याम पैरा, बटिया, बेलाटांड, ढोंढरी, सरधोडीह, लखनकियारी, गम्हरिया सहित दर्जनों गांव का दौराकिया व छठ पूजा की प्रसाद ग्रहण कर लोगों को धन्यवाद दी.इस मौके पर विजय शंकर यादव, रियासत हसन, देवी यादव, शशिभूषण सिंह, राजकुमार यादव, सीताराम यादव, प्रदीप वर्णवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version