पांच माह के लंबे अंतराल के बाद 20 नवंबर से सुनाई देगी शहनाई की गूंज

पांच माह के लंबे अंतराल के बाद 20 नवंबर से सुनाई देगी शहनाई की गूंजप्रतिनिधि, लखीसरायपांच माह के लंबे अंतराल के बाद रविवार से जिले भर में एक बार फिर शहनाई गुंजेगी. बैंड बाजे के साथ सड़कों पर बराती निकलने की तैयारी की जा रही है. रविवार को देवोत्थान एकादशी में भगवान विष्णु जाग जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

पांच माह के लंबे अंतराल के बाद 20 नवंबर से सुनाई देगी शहनाई की गूंजप्रतिनिधि, लखीसरायपांच माह के लंबे अंतराल के बाद रविवार से जिले भर में एक बार फिर शहनाई गुंजेगी. बैंड बाजे के साथ सड़कों पर बराती निकलने की तैयारी की जा रही है. रविवार को देवोत्थान एकादशी में भगवान विष्णु जाग जायेंगे. इसके साथ ही शहर में मंगलिक कार्य जैसे शादी-ब्याह आदि की शुरुआत हो जायेगी.देवोत्थान एकादशी में होगा तुलसी विवाहदेवोत्थान एकादशी पर तुलसी विवाह का विधान है. इस दिन घर-घर में महिलाएं तुलसी विवाह पूरे विधि-विधान से करती हैं. इसी दिन से शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य की शुरुआत की जाती है. इस अवसर पर 21 नवंबर दिन शनिवार को अपराह्न 3:27 बजे एकादशी तिथि प्रारंभ हो रही है. उदय तिथि से रविवार को देवोत्थान एकादशी मनाया जायेगा. दो माह में मात्र 10 शुभ मुहूर्त इस वर्ष लोगों को कम लग्न में ही शादी -ब्याह जैसे मांगलिक कार्य निबटाना होगा, क्योंकि करीब पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद नवंबर व दिसंबर माह में मात्र दस शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है, जो 14 दिसंबर तक है. इसके बाद खरमास लग जायेगा, जो 17 जनवरी के बाद समाप्त होगा.विवाह का शुभ दिनबनारसी पंचांगनवंबर – 21, 25 व 26दिसंबर – 2, 3, 4, 7, 12, 13 व 14जनवरी – 17, 19, 20, 21, 26, 28, 29 व 31फरवरी- 2, 3, 4, 6, 12, 16, 17, 22, 24, 25 व 27मार्च- 1, 4, 5 व 10मिथिला पंचांगनवंबर – 23, 26 व 27दिसंबर – 2, 3, 6, 11, 12 व 14जनवरी – 17, 28, 29, 30 व 31फरवरी- 1, 3, 4, 6, 11, 17, 24 व 25मार्च- 3, 4, 6, 9, 10 व 11

Next Article

Exit mobile version