जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जमुई. जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत बैठक की संपुष्टि की गयी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड स्तर पर प्रखंड समन्वयक के बैठने के लिए कार्यालय परिसर की व्यवस्था करने,प्रखंड समन्वयक एवं प्रशिक्षित कार्यकर्ता […]
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जमुई. जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत बैठक की संपुष्टि की गयी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड स्तर पर प्रखंड समन्वयक के बैठने के लिए कार्यालय परिसर की व्यवस्था करने,प्रखंड समन्वयक एवं प्रशिक्षित कार्यकर्ता द्वारा समुदाय संचालित स्वच्छता पद्धति से समुदाय के प्रशिक्षण तथा चयनित ग्राम पंचायतों में समुदाय को खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही समिति के सदस्यों को एक -एक पंचायत में एक -एक वार्ड की जिम्मेवारी खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए देने का निर्णय लिया गया. स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छता योजना के तहत संपादित कार्यों के विरुद्ध निकासी/भुगतान हेतु 50 लाख तक की वित्तीय शक्ति कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव को दिया गया. इस अवसर पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.