डीएम के जनता दरबार में 13 लोगों ने लगायी गुहार
डीएम के जनता दरबार में 13 लोगों ने लगायी गुहार फोटो संख्या:03चित्र परिचय-जनता दरबार में डीएम गोपाल मीणा एवं अन्यप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को डीएम कक्ष में डीएम गोपाल मीणा के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 13 लोगों ने विभिन्न मामले को लेकर गुहार लगायी. जनता दरबार में हलसी थाना क्षेत्र के बड़हरा […]
डीएम के जनता दरबार में 13 लोगों ने लगायी गुहार फोटो संख्या:03चित्र परिचय-जनता दरबार में डीएम गोपाल मीणा एवं अन्यप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को डीएम कक्ष में डीएम गोपाल मीणा के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 13 लोगों ने विभिन्न मामले को लेकर गुहार लगायी. जनता दरबार में हलसी थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी मोल्हू मांझी की पत्नी अनुपी देवी ने राशि भुगतान के बावजूद भी जमीन की मापी नहीं होने की शिकायत की. आवेदिका के मुताबिक मापी के लिये 22 दिसंबर को अंचल कायौलय रामगढ़ चौक में राशि जमा कर रसीद कटाया गया. अंचल कार्यालय के द्वारा दोनों पक्षों को नोटिश भी तामिला कराया गया, लेकिन आजतक जमीन की मापी नहीं हो पायी. आवेदिका के मुताबिक जब वे मामले की जानकारी लेने अंचल कर्यालय रामगढ़ चौक गयीं तो रंजीत नामक एक कर्मचारी ने उसे गाली-गलौज कर भगा दिया. लखीसराय वार्ड नबर 33 जयनगर लाली पहाड़ी के सुखदेव गुप्ता की पत्नी गिरजा देवी ने इंदिरा आवास की गुहार लगायी. वहीं पीरीबाजार क्षेत्र के कसवा निवासी राजनीति सिंह के पुत्र दीपक कुमार ने पारिवारिक विवाद को लेकर गुहार लगायी. सूर्यगढ़ा प्रखंड के जकड़पुरा काली स्थान निवायी शंकर महतो व उसके भाई नागेश्वर मंडल ने निजी खरीदगी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा जमाने का प्रयास करने की शिकायत की. आवेदक के मुताबिक वर्ष 2002 में उसने 14 हजार रुपये में उक्त जमीन को जकड़पुरा निवासी स्व भोला सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह से खरीदगी की थी. जमीन पर उनका दखल कब्जा है व रसीद भी उनके नाम कटता है. 25 मई 2015 को जब वे जमीन पर चापाकल गड़वा रहे थे तो कुछ लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर जमीन पर दावा करते हुए कार्य को बाधित कर दिया. जनता दरबार में पचना रोड वार्ड नंबर 17 के बुधन यादव के पुत्र राजकुमार यादव ने सिंचाई के लिए ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं इसी वार्ड के रामजी साव के पुत्र पुरूषोत्तम साव ने पिता के द्वारा आवेदक के निजी हिस्से की जमीन बेचने को लेकर शिकायत की. मौके पर उप समाहर्ता मुकेश अग्रवाल, डीइओ बसंत कुमार आदि उपस्थित थे.