प्रतिमा विसर्जन के दौरन मारपीट कई घायल

प्रतिमा विसर्जन के दौरन मारपीट कई घायल लक्ष्मीपुर . बीते संध्या थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार में सूर्य भगवान की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान दो गुटों के बीच हुए मारपीट में कई लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार प्रतिमा घुमाने के दौरान टेंगहरा रजक टोला के पास किसी बात को लेकर लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

प्रतिमा विसर्जन के दौरन मारपीट कई घायल लक्ष्मीपुर . बीते संध्या थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार में सूर्य भगवान की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान दो गुटों के बीच हुए मारपीट में कई लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार प्रतिमा घुमाने के दौरान टेंगहरा रजक टोला के पास किसी बात को लेकर लोगों से कहा सुनी हो गयी. मामला बढ़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर व लाठी डंडा चलने लगा. जिसमें लक्ष्मीपुर निवासी विक्रम कुमार, मिथलेश कुमार,संजीव कुमार,दीपक राम तथा राहुल कुमार घायल हो गया. घायलों में विक्रम कुमार व मिथलेश बुरी तरह जख्मी बताया जाता है. जिसे बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया. शेष घायल का इलाज रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में ही किया जा रहा है. घायल विक्रम कुमार के पिता राधेश्याम साह ने मामला दर्ज कराते हुए महेंद्र रजक,सहेंद्र रजक,जोगेंदर रजक,पोखन रजक,नीतीश कुमार,पप्पू कुमार,विक्की कुमार,कारू रजक,मुन्नी रजक तथा मोहन रजक सभी साकिन टेंगहरा थाना लक्ष्मीपुर को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष देवानंद पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन करवा कर छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version