ताला तोड़ कर दो घरों से लाखों की चोरी फोटो : 2(कमरे में बिखरा सामान)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ला में सुरेश सिंह के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने घर में रखा जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया. इस बाबत जानकारी देते हुए सुरेश सिंह के पुत्र रमेश सिंह ने बताया कि हमलोग विगत दो तीन माह से सपरिवार रांची में रह रहे थे. 19 नवंबर को देर संध्या आसपास के लोगों ने हमलोगों को दूरभाष पर सूचना दी कि आपके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. हमलोग आनन फानन में ट्रेन पकड़ कर रांची से जमुई अपने घर पहुंच कर देखा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और अंदर के दोनों कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. घर के अंदर गोदरेज में रखा सोना व चांदी का जेवरात तथा 7 हजार नकद गायब था. हमलोगों ने स्थानीय थाना को इसकी लिखित सूचना दी है. वही नगर परिषद क्षेत्र के बोधवन तालाब के समीप स्थित शांतिकुंज मुहल्ला में चंद्रिका साह के मकान का ताला तोड़ कर घर में रखा सोना व चांदी का जेवरात,25 हजार रूपया नकद तथा टीवी व अन्य कीमती सामान चुरा लिया. इस जानकारी देते हुए चंद्रिका साह ने बताया कि हमलोग छठ पर्व के दौरान अपने पैतृक गांव मुड़वरो(खैरा) गये हुए थे. आज सुबह आसपास के लोगों ने दूरभाष पर सूचना दी कि आपके मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. हमलोग आनन फानन में जमुई स्थित अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है और घर में रखा जेवरात,टीवी,25 हजार रुपया नकद तथा अन्य कीमती सामान गायब था.हमलोगों ने आनन फानन में इसकी लिखित सूचना सदर थाना को दी.
Advertisement
ताला तोड़ कर दो घरों से लाखों की चोरी
ताला तोड़ कर दो घरों से लाखों की चोरी फोटो : 2(कमरे में बिखरा सामान)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ला में सुरेश सिंह के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने घर में रखा जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया. इस बाबत जानकारी देते हुए सुरेश सिंह के पुत्र रमेश सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement