मंत्री पद की शपथ लेते ही लगा बधाइयों का तांता

मंत्री पद की शपथ लेते ही लगा बधाइयों का तांता सोनो राजद कार्यकर्ताओं में खुशीसोनो. राजद नेता व जमुई से नव निर्वाचित विधायक विजय प्रकाश के मंत्री पद की शपथ लेते ही प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी़ स्थानीय राजद नेता सह पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय व मंटू यादव के अलावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

मंत्री पद की शपथ लेते ही लगा बधाइयों का तांता सोनो राजद कार्यकर्ताओं में खुशीसोनो. राजद नेता व जमुई से नव निर्वाचित विधायक विजय प्रकाश के मंत्री पद की शपथ लेते ही प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी़ स्थानीय राजद नेता सह पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय व मंटू यादव के अलावे राजद के प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन ने बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर किया़ इन नेताओं ने विजय प्रकाश को मंत्री मंडल में शामिल करने पर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद को धन्यवाद दिया़ इन लोगों ने चकाई की विधायक सावित्री देवी को भी महिला होने के नाते उचित पद देने की मांग किया है़ प्रखंड के राजद कार्यकर्ता सुनील यादव, टिंकू यादव, मैलु अंसारी, प्रदीप यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है.