छात्रों का बैंक खाता खुलवाने का दिया निर्देशकजरा. बिहार सरकार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में कजरा शिक्षांचल के बीइइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने शिक्षांचल के कुल 130 विद्यालयों को अपने-अपने विद्याालय में पढ़ रहे बच्चों का या उनके माता-पिता का संयुक्त बैंक खाता निकट के बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया है ताकि उन्हें बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाता के माध्यम से मिल सके. बाइइओ ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार आगामी एक जनवरी 2016 तक उक्त योजनाओं की राशि सीधे बैंक खाता के माध्यम से लाभुक को दी जानी है. बच्चों का बैंक खाता खुलवाने के बाद 15 दिसंबर तक विहित प्रमाण पत्र के माध्यम से शिक्षांचल कार्यालय को सूचित करने का आदेश दिया गया है.मात्र 105 शिक्षकों का जमा हुआ प्रपत्रकजरा. कजरा शिक्षांचल अंतर्गत 15 पंचायतों व एक पंचायत समिति क्षेत्र सूर्यगढ़ा के द्वारा नियोजन इकाई से मिले मूल आवेदन पत्र की शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों आदि का सत्यापन के लिये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में घोषित अंतिम तिथि 20 नवंबर शुक्रवार तक कुल 436 में से मात्र 105 शिक्षकों का प्रपत्र जमा कराया गया. जहां सात पंचायतों बुधौली बनकर में 53, उरैन में 30, महेशपुर में 17, अमरपुर में 28, टोड़लपुर में 07, अलीनगर में 07, चंदनपुरा में 07 कार्यरत शिक्षकों के द्वारा नियोजन इकाई से प्राप्त किसी भी तरह का प्रपत्र शिक्षांचल कार्यालय में जमा नहीं किया गया है. वहीं कसवा में 29 में से 17, लोशघानी में 20 में से 11, घोसैठ में 20 में से 18, श्री किशुन में 27 में से 02, बरियारपुर में 23 में ये 16, मदनपुर में 26 में से 01, चौड़ा राजपुर में 24 में से 01, अरमा में 14 में से 03 तथा पंचायत समिति सूर्यगढ़ा के द्वारा 104 में से 26 शिक्षकों का प्रपत्र प्राप्त हुआ है. बीइइओ के मुताबिक वरीय पदाधिकारियों को उक्त सूची उपलब्ध करा दी गयी है.
Advertisement
छात्रों का बैंक खाता खुलवाने का दिया नर्दिेश
छात्रों का बैंक खाता खुलवाने का दिया निर्देशकजरा. बिहार सरकार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में कजरा शिक्षांचल के बीइइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने शिक्षांचल के कुल 130 विद्यालयों को अपने-अपने विद्याालय में पढ़ रहे बच्चों का या उनके माता-पिता का संयुक्त बैंक खाता निकट के बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement