रुपया छीनने को लेकर परिवाद दायर
रुपया छीनने को लेकर परिवाद दायर जमुई . सदर थाना क्षेत्र के सतगामा निवासी संजय तांती ने सीजेएम के न्यायालय में आवेदन देकर अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व अन्य पांच लोगों पर रुपया छीनने व गाली गलौज करने को लेकर परिवाद दायर किया है. दायर परिवाद में संजय तांती ने 19 नवंबर को रात्रि […]
रुपया छीनने को लेकर परिवाद दायर जमुई . सदर थाना क्षेत्र के सतगामा निवासी संजय तांती ने सीजेएम के न्यायालय में आवेदन देकर अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व अन्य पांच लोगों पर रुपया छीनने व गाली गलौज करने को लेकर परिवाद दायर किया है. दायर परिवाद में संजय तांती ने 19 नवंबर को रात्रि घर लौटने के दौरान एसआई अशोक सिंह ने सतगामा बगीचा के पास रोक कर गाली गलौज करने और पॉकेट से 10 हजार रुपया निकाल लेने की बात कही है.