परेशानी:छठ पर्व के बाद बाजारों में गंदगी का अंबार

सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार में पिछले एक पखवारा से सफाई का कार्य ठप्प होने की वजह से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हैं. छठ जैसे महापर्व में भी यहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गंदगी का आलम यह हैं कि बाजार में जगह-जगह जमा कुड़ा अब दुर्गन्ध देने लगा हैं. खाद व्यवसायी अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:43 PM

सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार में पिछले एक पखवारा से सफाई का कार्य ठप्प होने की वजह से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हैं. छठ जैसे महापर्व में भी यहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गंदगी का आलम यह हैं कि बाजार में जगह-जगह जमा कुड़ा अब दुर्गन्ध देने लगा हैं.

खाद व्यवसायी अजय ठाकुर ने बताया कि बाजार में दुकानदारों के द्वारा सहयोग कर निजी तौर पर सफाई की व्यवस्था की गई थी. लेकिन छठ पर्व के पहले से ही यह व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई.आदतों के मुताबिक लोग अपने घरों ण्वं दुकानों का कुड़ा सड़कों पर ही डाल रहे हैं. लेकिन कुड़ा का उठाव नहीं हो पाने की वजह से जगह-जगह कुड़े का ढेर लग रहा हैं.

सूर्यगढ़ा वाजार में महावीर युवा समिति के द्वारा कुड़ा उठाव की व्यवस्था की गई थी.इसके अलावे कुड़ा निष्पादन की यहां कोई व्यवस्था नहीं हैं.लोग गंदगी के बीच रहने को विवश हैं.गंदगी से परेशान है

महिला विद्या मंदिर गली के पास जमा कचरा

लखीसराय : शहर में छठ पर्व के समाप्त होते ही शहर के मुख्य चौक चौराहे के अलावे गली मुहल्ले में कचरे का अंबार लगा हुआ हैं. नगर परिषद के कर्मी साफ-सफाई में शहर को दिखावा कर रहे हैं. नगर परिषद की ओर से हर रोज सफाई के नाम पर 50 से अधिक मजदूर लगाये गये हैं तथा 50 से अधिक डोर टू डोर में लगाये गये है

लेकिन प्रति दिन एक मजदूर एक मन भी कचऱा नही शहर से निकाल पाता हैं जिससे शहर के मुख्य चौक चौराहे को छोड़ कर किसी भी गली या सड़क की ठीक से सफाई नहीं हो पाती हैं.

वार्ड में मजदूर आने के बाद वार्ड पार्षद के द्वारा मन चाहे स्थान पर मजदूर को भेजा जाता है जहां घंटे दो घंटै की सफाई कर मजदूर निकल जाते हैं. इस संबंध में सफाई मजदूर के कर्मी जितेन्द्र राउत ने बताया कि प्रत्येक दिन मजदूरों को डयूटि बांट कर संबंधित वार्ड में भेज दिया जाता हैं. वही नप कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश रजक ने बताया कि सभी मुहल्ले में मजदूरों को भेजकर सफाई करायी जा रही हैं. अगर शिकायत हैं तो आवेदन देकर शिकायत करें

Next Article

Exit mobile version