सड़क जाम को लेकर प्राथमिकी
सड़क जाम को लेकर प्राथमिकीसूर्यगढ़ा. स्थानीय पब्लिक हाइस्कूल के समीप शुक्रवार को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया व एनएच 80 को एक घंटे तक जाम रखा. मामले को लेकर विद्यालय के प्रधान मो मुनीम के बयान पर सौरभ कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार, आलोक कुमार व विशाल कुमार सहित पांच नामजद […]
सड़क जाम को लेकर प्राथमिकीसूर्यगढ़ा. स्थानीय पब्लिक हाइस्कूल के समीप शुक्रवार को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया व एनएच 80 को एक घंटे तक जाम रखा. मामले को लेकर विद्यालय के प्रधान मो मुनीम के बयान पर सौरभ कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार, आलोक कुमार व विशाल कुमार सहित पांच नामजद व 40 अज्ञात छात्रों के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 246/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त लोगों पर बीडब्ल्यूओ के द्वारा वितरण किये जा रहे बीसी-टू कोटि के प्रोत्साहन राशि के दौरान हंगामा करने व एक घंटा तक एनएच 80 को जाम रखने का आरोप लगाया गया है. पिस्तौल का भय दिखा कर भाई से आठ हजार रुपये छीनापिता ने दर्ज करायी प्राथमिकीसूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शराब के नशे में सगे भाई ने पिस्तौल का भय दिखा कर अपने भाई से आठ हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत रामपुर निवासी नगेंद्र सिंह ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 247/15 के तहत अपने बड़े पुत्र ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबिक शुक्रवार 20 नवंबर की रात नरेंद्र सिंह अपने घर की छत पर सत्यनारायण भगवान की पूजा कर रहे थे. इसी क्रम में उनके बड़े भाई ओमप्रकाश ने शराब के नशे में धुत नरेंद्र के छोटे पुत्र योगेन्द्र कुमार की कनपटी में पिस्तौल सटा कर आठ हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने नक्सली के सहयोग से जान से मारने की धमकी भी दी. योगेंद्र बाहर नौकरी करता है व फिलहाल छुट्टी में अपने घर आया हुआ है. घटना के बाद परिवार के लोगों ने ओमप्रकाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.