श्रद्धांजलि सभा आयोजित
श्रद्धांजलि सभा आयोजित लखीसराय: स्थानीय नाया बाजार धर्मशाला में विहिप, बजरंग दल के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक आलोक सिंघल के अत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रीतम कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान सिंघल के तस्वीर पर […]
श्रद्धांजलि सभा आयोजित लखीसराय: स्थानीय नाया बाजार धर्मशाला में विहिप, बजरंग दल के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक आलोक सिंघल के अत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रीतम कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान सिंघल के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. जिला संयोजक शशि भूषण लाल एवं जिला सह संयोजक प्रीतम कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि भगवान श्री राम जन्म भूमि के प्रणेता एवं सूत्रधार विहिप के संरक्षक प्रखर हिन्दू वादी नेता अशोक सिंघल जी का 89 वर्ष में मंगलवार 17 नवंबर 2015 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनका जन्म 1926 में आगरा में हुआ था. ये मूल रूप से इलाहाबाद के निवासी थे. बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय से उन्होंने इंजिनियरिंग की पाई पुरी की. पढ़ाई के बाद 1942 में आर.एस.एस के विभाग प्रचारक बने. इन्होंने नौकड़ी छोड़ कर इनके पिताजी चाहते थे कि इंजिनियर बने लेकिन इंजिनियर की नौकड़ी छोड़ कर राष्ट्र कार्य को स्वीकार किया. हम सब उनके अधुड़े पड़े सपनों को राम जन्म भूमि मंदिर बनाने का कार्य पूरा करने का संकल्प लेते हैं. यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मंदिर बनने के बाद ही उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. मौके पर कार्यकारणी सदस्य रत्नेश्वर पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, एवीभीपी के सेड प्रमुख चन्द्रशेखर मिश्रा, आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख पप्पू जी, कविन्द्र जी, कैलाश ड्रोलिया, रामानंद जी, शंकर साह, नवीन आर्या, सुखदेव बिनोद, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, युवराज सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. ललन सिंह एवं अशोक चौधरी सहित कांग्रेस के चार को मंत्री बनने पर बधाईलखीसराय: नीतीश के पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने एवं पूर्व सांसद राजीव रंजन सिंह ललन के दुबारा मंत्री बनाये से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही हैं. सूर्यगढ़ा चेंबर के अध्यक्ष सह जदयू नेता रवि शंकर सिंह अशोक, सूर्यगढ़ा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजय महतो , युवा जदयू के प्रदेश महा सचिव मनोज कुमार वर्मा आदि ने ललन बाबूू को लगातार दूसरी बार बिहार मंत्री मंडल में शामिल किये जाने पर खुशी जताई हैं. उक्त लोगों ने कहा कि ललन बाबू की देख रेख में जिस तरह पथ निर्माण विभाग का काया कल्प हुआ, जल संसाधन व योजना एवं विकास मंत्रालय के कार्यो में भी उसी प्रकार पारदर्शिता रहेगी. ललन बाबू के मंत्री रहते लखीसराय जिले का चातुर्दिक विकास होगा. इधर कांग्रेस के चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही हैं. नगर अध्यक्ष जगदीश तांती ने कहा कि जिला कमिटी विश्वास व्यक्त करती हैं कि ये चारो मंत्री बिहार के विकास में अपने उल्लेखनीय योगदान से कांग्रेस का कद ऊंचा करेंगे. बधाई देने वालों में रामाकांत शर्मा प्रेमी, खुर्शीद आलम, मुंशी पासवान, उचित यादव,शत्रुधन प्रसाद सिंह, मीना देवी, रामविलास चौधरी,सचिव मुकेश सिंह, महासचिव मद्येश्वर प्रसाद सिंह, राम विलास सिंह, हाकिम पासवान, दया शंकर सिंह, सुनील कुमार नूतन, मो. कुर्बान , बंटी मंडल, नरेश सिंह, मनोरंजन कुमार पप्पू, जय किशोर यादव आदि शामिल हैं. फोटो कैप्शनफोटो संख्या : 10चित्र परिचय: ट्रेन में फंसा भैंसा निकालते मजदूरफोटो संख्या :11 चित्र परिचय: मननपुर स्टेशन पर खड़ी दानापुर एक्सप्रेस फोटो संख्या :12चित्र परिचय: शहर के मुख्य सड़क पर लगा बेतरतीब वाहनफोटो संख्या : 13चित्र परिचय: किऊल स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्रीफोटो संख्या : 14 चित्र परिचय: तत्काल टिकट काउंटर पर लगा भीड़फोटो संख्या :15चित्र परिचय: प्रतियोगिता में शामिल अधिकारी