बेला को हराकर पांडेठीका की टीम ने जीता फाइनल
बेला को हराकर पांडेठीका की टीम ने जीता फाइनल सुखासन में फुटबल टूर्नामेंट का हुआ समापन16 टीमों ने लिया था भागसोनो. प्रखंड के लोहा पंचायत अंतर्गत सुखासन में चल रहे फुटबल टुर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ़ आजाद स्पोटिंर्ग क्लब सुखासन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पांडेठीका की टीम ने बेला टीम […]
बेला को हराकर पांडेठीका की टीम ने जीता फाइनल सुखासन में फुटबल टूर्नामेंट का हुआ समापन16 टीमों ने लिया था भागसोनो. प्रखंड के लोहा पंचायत अंतर्गत सुखासन में चल रहे फुटबल टुर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ़ आजाद स्पोटिंर्ग क्लब सुखासन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पांडेठीका की टीम ने बेला टीम को एक गोल से पराजित किया़ सेमीफाइनल में पांडेठीका, सुखासन, बेला व दोहोझुरि की टीम पहुंची थी़ फाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में पांडेठीका ने अंतत: विजयी गोल दाग कर खिताब पर कब्जा जमाया़ क्लब द्वारा विजेता टीम के अलावे अन्य तीन बेहतर टीमों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाज सेवी प्रभु राम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा, बब्लू सिंह व प्रेम साव के हाथों पुरस्कार का वितरण कराया गया़ मौके पर अतिथियों ने इस शानदार टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर क्लब के सदस्यों व सुखासन के ग्रामीणों की जमकर तारीफ किया़ उन्होंने कहा कि समाजिक रिश्तों की मजबूती के लिए ऐसे खेल का आयोजन बेहद जरूरी है़ बताते चले कि इस दो दिवसीय फुटबल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था़ सरपंच अमलेश मरांडी के अलावे आजाद स्पोटिंर्ग क्लब के अध्यक्ष बालदेव सोरेन, सचिव राजेश किस्कू, संयोजक टिशु वर्णवाल के अलावे राकेश कुमार मरांडी, अजय मरांडी, विजय किस्कू सहित तमाम सदस्यों ने बेहतर सामूहिक प्रयत्न से कार्यक्रम को सफल बनाया़ सेमीफाइनल व फाइनल मैच देखने सुखासन के अलावे आसपास के कई गावो सर बड़ी संख्या में ग्रामीण आये थे़