जमालपुर : बांका जिला के एक प्रेमी को शायद यह पता नहीं था कि जिस प्रेमिका से मिलने वह जमालपुर जा रहा है, वहां उसकी शामत पहले से ही इंतजार कर रही है. इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवारे के दौरान होती रही चोरी की लगातार घटना ने वहां के लोगों की नींद उड़ा रखी थी.
जिसके कारण लोगों ने उसे संदिग्धावस्था में विचरण करते देख पहले तो उसकी जम कर धुनाई कर दी तथा बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. मामला इस्ट कॉलोनी थाना के नयागांव का है. शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे बांका जिला के अमरपुर बादशाहगंज निवासी नवल किशोर मालाकार का पुत्र अरविंद मालाकार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये गया था.
लोकलाज के डर से वह रात्रि में ही वहां जाना मुनासिब समझा. परंतु स्थानीय निवासियों ने उसे संदिग्धावस्था में पाकर जब उससे पूछताछ की तो वह उन्हें बरगलाने लगा. लोगों ने उसे चोर समझा तथा उसकी पिटाई कर पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि उसे जेल भेजा जा रहा है.