बड़हिया में गिरता जा रहा है शक्षिा का स्तर
बड़हिया : लखीसराय जिला के सबसे प्राचीन शिक्षा के केंद्र बड़हिया में शिक्षा के स्तर में लगातार हो रही गिरावट से यहां के शिक्षा प्रेमियों में निराशा है. उच्च शिक्षा के लिए बना जिला का सबसे पुराना अंगीभूत महाविद्यालय बीएनएम कॉलेज बड़हिया में ग्यारह विषयों में प्रतिष्ठा तक की पढ़ाई होती थी. इसके लिये यहां […]
बड़हिया : लखीसराय जिला के सबसे प्राचीन शिक्षा के केंद्र बड़हिया में शिक्षा के स्तर में लगातार हो रही गिरावट से यहां के शिक्षा प्रेमियों में निराशा है. उच्च शिक्षा के लिए बना जिला का सबसे पुराना अंगीभूत महाविद्यालय बीएनएम कॉलेज बड़हिया में ग्यारह विषयों में प्रतिष्ठा तक की पढ़ाई होती थी.
इसके लिये यहां दो दर्जन प्रध्यापकों का पद सृजित है, लेकिन वर्तमान में यहां मात्र छह प्राध्यापक पदस्थापित हैं. विज्ञान संकाय में एक मात्र पदार्थ विज्ञान में प्राध्यापक हैं. गणित,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान व जंतु विज्ञान में शिक्षक नहीं होने के कारण कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाता हैं. इन विषयों में नामांकित छात्र बगैर पढ़ाई किये परीक्षा पास कर रहे हैं.
ऐसे में क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों का भविष्य अधर में दिखता है. इसी तरह कला संकाय में हिंदी, तर्कशास्त्र,अर्थशास्त्र जैसे विषयों के शिक्षक नहीं की वजह से बगैर पढ़ाई किये इन विषयों के छात्र परीक्षा पास कर रहे हैं. इन विषयों में वर्षों से शिक्षक नहीं के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा और धड़ल्ले से इन विषयों में छात्रों का नामांकन होता है.
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मामले को लेकर संवेदनहीन बने हुए हैं. महाविद्यालय में जिन विषयों में शिक्षक पदस्थापित हैं. वे भी अन्य जगहों से आना-जाना करते हैं. कक्षा संचालन में शिक्षकों की दिलचस्पी नहीं होने की वजह से अति प्राचीन शिक्षा का केंद्र रहे बड़हिया में लगातार शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है.
इससे यहां के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं.बोले महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्यअपहरण मामले के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण कजरा. थाना क्षेत्र के बुधौली बन कर पंचायत के लय गांव निवासी अपहरण मामले का फरार चल रहा आरोपी पुरुषोत्तम झा ने मुंगेर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
कजरा थाना के सहायक एसएचओ इंद्रजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुंगेर न्यायालय ने वारंट जारी किया था. न्यायालय के द्वारा घर की कुर्की-जब्ती का वारंट निकलने के बाद आरोपी ने शुक्रवार को मुंगेर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
सड़क निर्माण अवरुद्ध रहने से छात्रों को हो रही परेशानीनिर्माण कार्य की गुणवत्ता निम्न होने से रोष बड़हिया: नागवती स्थान से नवोदय विद्यालय तक ढ़ाई करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत डूडा द्वारा सड़क सह नाला का निर्माण कराया जा रहा है.
निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने, निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब व ठेकेदार की मनमानी के कारण लोगों में आक्रोश हैं. इससे नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है. नये विद्यालय भवन में पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. 40 छात्रों का भविष्य अधर में हैं.
उक्त सड़क सह नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता निम्न होने की वजह से निर्माण के साथ ही नाला ढहने लगा है. सड़क गड्ढे में तब्दील रहने की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है.
लोगों के मुताबिक ठेकेदार से शिकायत करने के बाद वह अनसुनी कर देता हैं. मथुरा प्रसाद नवीन चेतना मंच के रामकुमार, मिथलेश कुमार, सौरव कुमार, आकाश, गुंजन, शिवशंकर कुमार आदि के मुताबिक नवोदय विद्यालय के लिए हो रहा सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल्द पूरा नहीं होने की स्थिति में लोग आंदोलन को विवश होंगे.
इस बाबत डूडा के कार्यपालक पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण में राशि के अनुरूप कार्य कराया गया था. द्वितीय चरण की राशि उपलब्ध हो चुकी है. शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा. एक अतिरिक्त सहायक अभियंता को काम में लगाया जा रहा हैं.
उन्होंने बताया कि गुणवत्ता विहीन कार्यों की सतही जांच कर कठोर कदम उठाया जायेगा. बड़हिया नगर पंचायत के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी शिरीष चौहान ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब जिलाधिकारी के संज्ञान में है. जल्द ही गुणवत्ता की जांच करा युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य को पूरा किया जायेगा, ताकि नव निर्मित नवोदय विद्यालय भवन में पठन-पाठन शुरू हो सके.