पेट्रोल पंप पर लगे दो ट्रकों से 62 हजार रुपये की चोरी

रामपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रकों से अज्ञात चोर ने 62 हजार रुपये चुरा लिया. घटना रविवार रात की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:26 PM

सूर्यगढ़ा. रामपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रकों से अज्ञात चोर ने 62 हजार रुपये चुरा लिया. घटना रविवार रात की है. मामले को लेकर ट्रक के चालक द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. सोमवार को थानाध्यक्ष भगवान राम रामपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पहुंचकर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल पंप राजेश सिंह की है. यहां रविवार की रात दो ट्रक खड़ा किया गया था. दोनों ट्रक के चालक गाड़ी में ही सो रहे थे. अज्ञात चोर ट्रक में घुसकर दोनों ट्रक में से कल 62 हजार रुपये कैश चुरा लिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन किया गया. एक संदिग्ध ट्रक के आसपास मंडराते नजर आया. थानाध्यक्ष के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version