सरेआम चाकू मार कर किया घायल
सरेआम चाकू मार कर किया घायल फोटो : 14( इलाजरत घायल युवक शैलेश सिन्हा)जमुई . स्थानीय कचहरी चौक के समीप सोमवार दोपहर गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर निवासी शैलेश सिन्हा को उसके बहनोई संजय सिन्हा, गोलू सिन्हा, चंदन सिन्हा तथा सुनील कुमार द्वारा चाकू मार कर घायल कर दिया गया. सदर अस्पताल में ईलाजरत शैलेश […]
सरेआम चाकू मार कर किया घायल फोटो : 14( इलाजरत घायल युवक शैलेश सिन्हा)जमुई . स्थानीय कचहरी चौक के समीप सोमवार दोपहर गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर निवासी शैलेश सिन्हा को उसके बहनोई संजय सिन्हा, गोलू सिन्हा, चंदन सिन्हा तथा सुनील कुमार द्वारा चाकू मार कर घायल कर दिया गया. सदर अस्पताल में ईलाजरत शैलेश सिन्हा ने बताया कि मेरे बहनोई संजय सिन्हा और उसके परिवार के लोगों द्वारा मेरी बहन के साथ मारपीट किया जाता था तथा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इसको लेकर मैं सोमवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में इनलोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पहुंचा था. लेकिन व्यवहार न्यायालय बंद होने के कारण मैं मुकदमा दर्ज नहीं करवा सका. इसी दौरान इनलोगों ने मुझे कचहरी चौक पर अचानक चाकू से हमला कर घायल दिया. जिससे में घायल हो कर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से मुझे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना के बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि घायल शैलेश सिन्हा के बयान पर संजय सिन्हा और उसके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
