छात्र की मौत के बाद जाम, पुलिस पर पथराव
छात्र की मौत के बाद जाम, पुलिस पर पथरावसगदनीडीह माेड़ पर की घटनासमझाने गयी पुलिस से हुई कहासुनीपुलिस ने की ग्रामीणों की पिटाईप्रतिनिधि, चकाईबीते रविवार को चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनीडीह मोड़ पर हुए सड़क दुर्घटना में घायल छात्र नंदन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सगदनीडीह मोड़ को […]
छात्र की मौत के बाद जाम, पुलिस पर पथरावसगदनीडीह माेड़ पर की घटनासमझाने गयी पुलिस से हुई कहासुनीपुलिस ने की ग्रामीणों की पिटाईप्रतिनिधि, चकाईबीते रविवार को चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनीडीह मोड़ पर हुए सड़क दुर्घटना में घायल छात्र नंदन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सगदनीडीह मोड़ को जाम कर विरोध प्रकट करने लगे. सूचना पाते ही चन्द्रमंडीह पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों ने घटना स्थल पर जाकर लोगो तथा मृतक के परिजनोें को समझा बुझाकर जाम तोड़वाने का प्रयास किया़ इस दौरान ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच कहासुनी होने पर पुलिस जवानों ने ग्रामीणों की पिटाई कर दी़ पिटाई के विरोध में ग्रामीण और आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पथराव कर दिया. तब पुलिस को पीछे हटना पड़ा़ मौके पर पहुंचे चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने मशक्कत करके लोगों को समझा कर शांत किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक भी दिया. पुलिस उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया़