चला अतक्रिमण हटाओ अभियान
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र में स्टेशन के समीप मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष रजक ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान बने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने शहर में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया था, लेकिन स्थानीय […]
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र में स्टेशन के समीप मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष रजक ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान बने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने शहर में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया था, लेकिन स्थानीय दुकानदार फुटपाथ का अतिक्रमण कर उस पर दुकान सजा देते थे, जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
प्रभात खबर लगातार जिला प्रशासन व नप प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराता रहा. इसी दौरान जिला प्रशासन ने सोमवार को बैठक कर नप प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. नप पदाधिकारी संतोष रजक ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. शहर को जाम मुक्त बनाना है.
नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमण कर रखे गये सामान को जब्त कर कवैया थाना भेज दिया गया. इस दौरान कुल आठ दुकानों से जुर्माना वसूला गया. अभियान में टाउन थाना एएसआइ पंकज कुमार झा, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, नप के सिटि मैनेजर अमित कुमार, कर्मी जीतेंद्र राउत सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.
जारी रही ऑटो चालकों की मनमानीफोटो संख्या:17चित्र परिचय-विद्यापीठ चौक पर बीच सड़क पर ऑटो लगाकर यात्री का इंतजार करता ऑटो चालकप्रतिनिधि, लखीसरायजिला प्रशासन व नप प्रशासन की सख्ती के बावजूद मंगलवार को शहरवासी जाम से परेशान रहे. नप प्रशासन द्वारा जहां शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया.
वहीं शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने में भी पुलिस के पसीने छूटते रहे. अवर निरीक्षक प्रशिक्षण ट्रैफिक विनोद ठाकुर ने बताया कि सड़कों पर अवैध ढ़ंग से ऑटो लगाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को चार ऑटो को जब्त किया गया. इसमें से दो को कवैया थाना व दो ऑटो को टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इधर अभियान के बावजूद शहर की सड़कों पर ऑटो चालकों की मनमानी जारी रही. शहर की हृदय स्थली समझे जाने वाले शहीद द्वार के समीप अभियान का आंशिक असर दिखा. अपराह्न 2.10 बजे विद्यापीठ चौक पर ऑटो चालक बीच सड़क पर ऑटो लगा कर यात्री का इंतजार करते दिखे. पास के ट्रैफिक पोस्ट पर मौजूद पुलिस मामले में उदासीन बनी रही.
एक ओर प्रशासन जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शहर की सड़क पर बेतरतीब ढ़ंग से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाती नजर आयी. वहीं दूसरी ओर ऑटो चालक मनमानी कर सड़क पर वाहन लगा कर यात्री का इंतजार करते रहे.विद्यालय भवन निर्माण कार्य को रोका प्रतिनिधि, लखीसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के अमहरा पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव स्थित मध्य विद्यालय रामनगर में विद्यालय भवन का निर्माण हो रहा है.
इस दौरान ठेकेदार के द्वारा घटिया सामान का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया. स्थानीय ग्रामीण पंकज कुमार, राघवेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में स्थानीय लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. भवन निर्माण में घटिया क्वालिटी का सीमेंट लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार तो काम कर चले जायेंगे. कुछ माह बाद अगर कोई अनहोनी होगी, तो कौन जिम्मेवार होगा.
बताया गया कि मामले में जब ठेकेदार और काम कर रहे मजदूर को अच्छे क्वालिटी का सामान लगाने को कहा गया, ठेकेदार व मजदूर गाली गलौज करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर भवन निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीण पदाधिकारी को बुला कर जांच करने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में बीइओ कैलास प्रसाद ने कहा कि भवन निर्माण कार्य को रोकने की शिकायत मिली है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.