समकालीन अभियान के तहत चार वारंटी गिरफ्तार
समकालीन अभियान के तहत चार वारंटी गिरफ्तार सोनो. बीते रात्रि समकालीन अभियान के तहत सोनो पुलिस द्वारा किये गए छापेमारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया़ न्यायालय के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई राम विलास प्रसाद व एएसआई हरि किशुन सिंह की टीम ने वारंटियों के खिलाफ बीती […]
समकालीन अभियान के तहत चार वारंटी गिरफ्तार सोनो. बीते रात्रि समकालीन अभियान के तहत सोनो पुलिस द्वारा किये गए छापेमारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया़ न्यायालय के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई राम विलास प्रसाद व एएसआई हरि किशुन सिंह की टीम ने वारंटियों के खिलाफ बीती रात छापेमारी अभियान चलाया. जिसमे गंदर पंचायत के मोहगाय गांव से बालेश्वर राम का पुत्र गुलटेन राम व अजय राम को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया़ दोनों पर वर्ष 2009 में मारपीट का आरोप था़ बलथर पंचायत के कटियारी गांव से नागेश्वर यादव का पुत्र जागेश्वर यादव के अलावे खुर्दमहपुर गांव निवासी नुनेश्वर यादव के पुत्र शंकर यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया़ इन दोनों पर क्रमश: 2007 व 2013 में मारपीट करने का आरोप था़ थानाध्यक्ष ने चारों गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़