सदर अस्पताल में दवा का अभाव

सदर अस्पताल में दवा का अभाव फोटो संख्या :21चित्र परिचय: सदर अस्पताल प्रतिनिधि, लखीसरायइन दिनों सदर अस्पताल में बदलते मौसम को लेकर ठंड व गरम की शिकायत के अलावे सर्दी- जुकाम, बुखार, सिर दर्द व दांत दर्द की बीमारी को लेकर मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. लेकिन सदर अस्पताल में कर्मी व दवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:42 PM

सदर अस्पताल में दवा का अभाव फोटो संख्या :21चित्र परिचय: सदर अस्पताल प्रतिनिधि, लखीसरायइन दिनों सदर अस्पताल में बदलते मौसम को लेकर ठंड व गरम की शिकायत के अलावे सर्दी- जुकाम, बुखार, सिर दर्द व दांत दर्द की बीमारी को लेकर मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. लेकिन सदर अस्पताल में कर्मी व दवा के अभाव में इलाज कराने आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं रात में सदर अस्पताल में जेनेरेटर के द्वारा बिजली की आपूर्ति नहीं किये जाने से भी परेशानी बनी हुई है. मरीज बबलू कुमार, अनीता देवी, बबीता देवी ने कहा कि सदर अस्पताल में भरती मरीजों के वार्ड में साफ-सफाई व भोजन नियत समय पर आ जाता है. लेकिन बिजली कटने के बाद रात भर अंधेरे में व्यतीत करना पड़ता है. सदर अस्पताल में रात में अगर इमरजेंसी में मरीज आ जाता है तो उसके इलाज के लिए कुछ देर जेनेरेटर चला दिया जाता है. मरीज के भरती होने के बाद जेनेरेटर को पुन: बंद कर दिया जाता है. वहीं सदर अस्पताल में मरीजों को सभी प्रकार की दवा बाहर से खरीद कर लानी पड़ती है. जिससे गरीब तबके के मरीजों को काफी परेशानी होती है. क्या कहते हैं अधिकारीइस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि भरती मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जाती है. कुछ दवा बाहर से खरीद कर लानी पड़ती है. दवा की व्यवस्था के लिए विभाग को लिखा गया है. अनुशंसा प्राप्त होने के ही बाद दवा की आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिजली बाधित होते ही जेनेरेटर चलाने का निर्देश है. अगर इस तरह की शिकायत है तो आवेदन दें, इस बाबत विभाग को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version