श्री वष्णिु महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण
श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण फोटो : 10(ध्वजारोहरण कर श्रद्धालु)सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय से सटे लोहंडा गांव में श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ के आयोजन को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण कर यज्ञ की औपचारिक घोषणा की़ कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों की […]
श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण फोटो : 10(ध्वजारोहरण कर श्रद्धालु)सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय से सटे लोहंडा गांव में श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ के आयोजन को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण कर यज्ञ की औपचारिक घोषणा की़ कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण व ढ़ोल बाजे के साथ यज्ञ स्थल का भूमि पूजन किया गया़ तदोपरांत भगवान श्री विष्णु और जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों के बीच श्री विष्णु महायज्ञ का ध्वजारोहण किया गया़ ध्वजारोहण के एक दिन पूर्व मंगलवार को लोहंडा के ग्रामीणों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. लोहंडा व सिकंदरा के प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए जुलूस यज्ञ स्थल पर पहुंचा़ जहां कीर्तन का आयोजन किया गया़ यज्ञ को लेकर पूरे लोहंडा गांव का माहौल भक्तिमय हो लगा. वैशाख मास में आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में अपनी पूर्ण आस्था व श्रद्धा दर्शाते हुए इसके मुख्य कार्यकर्ता हरिकांत सिंह ने ध्वजारोहण के साथ ही यज्ञ के समापन तक 6 महीने फलाहारी रहने का व्रत लिया है. यज्ञ की तैयारियों में हरिकांत सिंह के अलावा सुखो सिंह, पवन साव, अशोक राम, टुनटुन सिंह, सुजय सिंह, सुमन सिंह, दशरथ ठाकुर, विकास सिंह, अमित सिंह, परशुराम सिंह, बबलू सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण जुटे रहे.