डीपीओं ने की मनरेगा योजना की जांच
डीपीओं ने की मनरेगा योजना की जांच चकाई . डीपीओ सह एमडीएम प्रभारी मधुसूदन पासवान ने प्रखंड के पोझा पंचायत में बुधवार को मनरेगा तथा इंदिरा आवास योजना की जांच पड़ताल किया़ डीपीओ ने बताया कि पोझा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2013,14 में आहर खुदाई का कार्य प्रारंम किया गया था़ आहर […]
डीपीओं ने की मनरेगा योजना की जांच चकाई . डीपीओ सह एमडीएम प्रभारी मधुसूदन पासवान ने प्रखंड के पोझा पंचायत में बुधवार को मनरेगा तथा इंदिरा आवास योजना की जांच पड़ताल किया़ डीपीओ ने बताया कि पोझा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2013,14 में आहर खुदाई का कार्य प्रारंम किया गया था़ आहर की खुदाई लगभग पूर्ण है. केवल पानी निकलने की नाली नहीं बनायी गयी है. इसके अलावे इंदिरा आवास योजना के तहत तीन आवास पूर्ण हो चुका है तथा एक अधूरा पड़ा है. पैसा मिलने के बाद वह अपूर्ण इंदिरा आवास भी पूर्ण हो जायेगा़ उन्होंने बताया कि गंगारायडीह गांव में लगभग तीन लाख की लागत से मनरेगा द्वारा कुआं का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा उससे रबी फसल को सिंचित करने का कार्य किसानों द्वारा किया जा रहा है़ मौके पर सहायक अभियंता सुरेश कुमार तथा कार्य क्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.