गुणवत्ता पूर्ण शक्षिा देने को लेकर शक्षिकों को दिया गया प्रशक्षिण

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण फलक नामक इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापनसोनो . बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु प्रखंड में फलक नामक प्रशिक्षण सत्र चलाया जा रहा है़ स्थानीय बीआरसी भवन में 23 से 25 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 7:29 PM

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण फलक नामक इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापनसोनो . बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु प्रखंड में फलक नामक प्रशिक्षण सत्र चलाया जा रहा है़ स्थानीय बीआरसी भवन में 23 से 25 नवंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय गैर आवासीय इस प्रशिक्षण के पहले सत्र का समापन बुधवार को हुआ़ 30 शिक्षकों के ऐसे 5 सत्र और चलाये जायेंगे़ जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रभारी सह बीआरपी संजय पांडेय ने बताया कि वर्ग एक व दो के बच्चों को स्कूल में कैसे गुणवत्ता आधारित शिक्षा दी जाय. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु शिविर लगाया गया है़ प्रथम बैच के प्रशिक्षण समापन पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमाशंकर साह ने शिक्षकों को ससमय विद्यालय पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा कि फलक प्रशिक्षण में सिखाये गए तकनीक के आधार पर बच्चों को पढ़ाये व प्रगति पत्रक का संधारण अवश्य करें. मौके पर प्रशिक्षक दीपेंद्र गौरव, राकेश कुमार मिश्रा व प्रदीप कुमार आर्य भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version