मद्य निषेध दिवस पर भी बिकती रही शराब
मद्य निषेध दिवस पर भी बिकती रही शराब सूर्यगढ़ा. मद्य निषेध दिवस के मौके पर शराबबंदी के आदेश के बाद जहां लाइसेंसी शराब की दुकानों मे ताला जड़ा रहा, वहीं प्रखंड क्षेत्र में चोरी छिपे शराब की खूब बिक्री हुई. छोटे फुटपाथी दुकान के अलावे परचुन की दुकानों में भी चोरी छिपे शराब की बिक्री […]
मद्य निषेध दिवस पर भी बिकती रही शराब सूर्यगढ़ा. मद्य निषेध दिवस के मौके पर शराबबंदी के आदेश के बाद जहां लाइसेंसी शराब की दुकानों मे ताला जड़ा रहा, वहीं प्रखंड क्षेत्र में चोरी छिपे शराब की खूब बिक्री हुई. छोटे फुटपाथी दुकान के अलावे परचुन की दुकानों में भी चोरी छिपे शराब की बिक्री हुई. इससे ग्रामीण इलाकों मेंचोरी छिपे शराब का कारोबार करनेवालों के पौ बारह होते रहे. कई सरकारी लाइसेंसी दुकानदार भी पिछले दरवाजे से शराब बेचते नजर आये.