अमीर खान जाओ पाकस्तिान
अमीर खान जाओ पाकिस्तानलखीसराय. सिने स्टार अमीर खान के विवादित बयान को लेकर शहर के कई लोगों ने उन्हें पकिस्तान जाने को कहा. इसमें वार्ड पाषर्द गौतम कुमार, बालमुकुंद, प्रतिनिधि संजीत कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि भारत मे हिंदुओं पर ज्यादती नहीं हाती लेकिन पाकिस्तान में बसे मुसलिम से पूछ कर […]
अमीर खान जाओ पाकिस्तानलखीसराय. सिने स्टार अमीर खान के विवादित बयान को लेकर शहर के कई लोगों ने उन्हें पकिस्तान जाने को कहा. इसमें वार्ड पाषर्द गौतम कुमार, बालमुकुंद, प्रतिनिधि संजीत कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि भारत मे हिंदुओं पर ज्यादती नहीं हाती लेकिन पाकिस्तान में बसे मुसलिम से पूछ कर देखें कि उन्हें किस तरह जिंदगी जीनी पड़ रही है. सिने स्टार अमीर खान को अविलंब भारत छोड़ देने व पाकिस्तान में रहने को कहा. उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू व मुसलिम, सिख व इसाई मिल जुलकर भाई-भाई की तरह रहते हैं. इसमें फूट डालने का प्रयास करने वाले अपनी मुंह की गिरते हैं. उन्होंने कहा कि वे स्वेच्छा से भारत छोड़े अन्यथा उन्हें अपमानित होना पड़ेगा.