छात्रवृत्ति की राशि का वितरण
छात्रवृत्ति की राशि का वितरण फोटो संख्या :26चित्र परिचय: छात्रवृत्ति वितरण समारोह में जुटे अतिथि चानन. मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मानव कल्याण विभाग बिहार के द्वारा दी जानेवाली मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति राशि का वितरण गुरुवार को प्लस टू राज्य संपोषित उवि मननपुर बाजार में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्याम कुमार के नेतृत्व में […]
छात्रवृत्ति की राशि का वितरण फोटो संख्या :26चित्र परिचय: छात्रवृत्ति वितरण समारोह में जुटे अतिथि चानन. मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मानव कल्याण विभाग बिहार के द्वारा दी जानेवाली मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति राशि का वितरण गुरुवार को प्लस टू राज्य संपोषित उवि मननपुर बाजार में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्याम कुमार के नेतृत्व में वितरण किया गया. वितरण के क्रम में उन्होंने कहा कि चानन के बीसी टू के 14 छात्र के बीच बांटना था. जो मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास किये. जिसमें मात्र सात छात्र ही उपस्थित हुए. उनके बीच दस-दस हजार रुपये का चेक दिया गया. 28 नवंबर को एससी एसटी के छात्र-छात्राओं के बीच मैट्रिक के परीक्षा में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से पास किये हैं. उसके बीच इसी विद्यालय में वितरण किया जायेगा. 12वीं के एससी एसटी के छात्र-छात्राओं के बीच भी राशि के चेक का वितरण किया जायेगा. मौके पर प्रभारी संजय कुमार, रामबालक यादव, जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, हिमांशु कुमार, मंटू कुमार, नुनूलाल यादव, चुनचुन चौधरी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
