profilePicture

संविधान दिवस धूमधाम से मनी

संविधान दिवस धूमधाम से मनीमेदनीचौकी. प्रखंड के प्लस टू उवि अमरपुर में गुरुवार को संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इसके तहत सबसे पहले संविधान की पुस्तक बच्चों के द्वारा पढ़कर सभी को सुनाया गया. विशेष घंटी लेकर हिन्दी प्राध्यापक धनंजय कुमार द्वारा संविधान की विशेषता की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर संविधान पर अधारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

संविधान दिवस धूमधाम से मनीमेदनीचौकी. प्रखंड के प्लस टू उवि अमरपुर में गुरुवार को संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इसके तहत सबसे पहले संविधान की पुस्तक बच्चों के द्वारा पढ़कर सभी को सुनाया गया. विशेष घंटी लेकर हिन्दी प्राध्यापक धनंजय कुमार द्वारा संविधान की विशेषता की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर संविधान पर अधारित क्विज व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लेख का विषय डा भीम राव आंबेडकर था. इसमें कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया. क्विज में नवमी कक्षा के रोहित कुमार प्रथम स्थान पर रहे जबकि रिमझिम कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. तृतीय स्थान पर शिवानी व दीपक रहे. निबंध प्रतियोगिता में नवमी कक्षा की हिमांशु, रवीना, रेवती व अनुज राज क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर बने रहे. शिवानी , मीनाक्षी व कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रधानाचार्य, कृष्णदेव सिंह, शशि भूषण कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. राजेश पासवान, विभाष्कर किरण, बिनोद, गौतम, सचिन भारती, रीना राय, संगीत शिक्षक नटराज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version