profilePicture

आस्था राज ने पाया 17 वां स्थान

आस्था राज ने पाया 17 वां स्थान फोटो संख्या: 28चित्र परिचय: पुरस्कार लेती छात्रा मेदनीचौकी. 23 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 के लिए बिहार राज्य की 30 सदस्यीय बाल वैज्ञानिक टीम में लखीसराय जिले के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर की नवमी कक्षा की छात्रा आस्था राज का चयन किये जाने से इलाके में खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

आस्था राज ने पाया 17 वां स्थान फोटो संख्या: 28चित्र परिचय: पुरस्कार लेती छात्रा मेदनीचौकी. 23 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 के लिए बिहार राज्य की 30 सदस्यीय बाल वैज्ञानिक टीम में लखीसराय जिले के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर की नवमी कक्षा की छात्रा आस्था राज का चयन किये जाने से इलाके में खुशी की लहर छा गयी है. आस्था राज का चयन राज्य शिक्षा शोध व संस्थान महेंद्रू पटना में आयोजित चार दिवसीय 21 से 24 नवंबर तक केन्द्रीय चयन व संवर्धन कार्यशाला में किया गया. उक्त कार्यशाला में जिले के दो प्रतिभागी क्रमश: प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर की आस्था राज व पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के मिंटू कुमार शामिल हुए. जिनके मार्ग दर्शक क्रमश: डा विभाष्कर किरण व रवि शंकर कुमार थे. बिहार बाल वैज्ञानिक टीम में चयनित 30 बच्चों में आस्था राज को 17वां स्थान प्राप्त हुआ. प्रोजेक्ट परियोजना का शीर्षक कृषि क्षेत्रों में अवशिष्टों को जलाना पर्यावरणीय अभिशाप एक शोध है. प्रधानाचार्य कृष्णदेव सिंह, मार्ग दर्शक विभाष्कर किरण, डा शशि भूषण कुमार, धनंजय कुमार, पंचायत मुखिया प्रेमा कुमारी, कैलाश पोद्दार, जिप सदस्य अमित सागर बधाई देते हुए कहा कि आस्था ने हमारा मान बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version