चकाई दुलमपुर मार्ग जर्जर यात्रियों को होती है परेशानी

चकाई दुलमपुर मार्ग जर्जर यात्रियों को होती है परेशानी फोटो 6(जर्जर चकाई दुलमपुर सड़क)चकाई. चकाई-दुलमपुर मुख्य सड़क के जर्जर हो जाने से वाहन चालक को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार कि आरइओ विभाग द्वारा निर्मित लगभग 20 किलो मीटर की यह सड़क वर्तमान में गड्ढे में तब्दील हो कर रह गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:52 PM

चकाई दुलमपुर मार्ग जर्जर यात्रियों को होती है परेशानी फोटो 6(जर्जर चकाई दुलमपुर सड़क)चकाई. चकाई-दुलमपुर मुख्य सड़क के जर्जर हो जाने से वाहन चालक को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार कि आरइओ विभाग द्वारा निर्मित लगभग 20 किलो मीटर की यह सड़क वर्तमान में गड्ढे में तब्दील हो कर रह गया है. जिससे यात्रियों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क की जर्जरता के कारण यदा-कदा घटना-दुर्घटना भी होते रहता है़ आसापस के लगन मोहली, लिटो तूरी, कुरबान अंसारी, टनटन अंसारी, धोकल अंसारी, अर्जून सिंह आदि बताते है कि करीब तीन-चार साल पूर्व निर्मित इस सड़क के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता रखा गया था. जिससे काफी कम समय में सड़क की हालत जर्जर हो कर रह गया है.लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन का परिचालन होता है. लेकिन सड़क के जर्जर हो जाने के कारण वाहन के भी कल-पुरजा आदि टूट जाता है. जिससे वाहन अक्सर बीच सड़क पर खड़ा हो जाता है और घंटो वाहनों का परिचालन प्रभावित होता रहता है.इस बाबत पूछे जाने पर नव निर्वाचित विधायक सावित्री देवी ने बतायी कि प्रखंड स्थित सभी सड़क की हालत जर्जर है. इसे लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर अविलंब सभी सड़कों दुरुस्त करवाया जायेगा़ इस बाबत पूछे जाने पर विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने पर बताया कि जर्जर सड़क को दुरुस्त करवाने को लेकर प्रक्रिया की जा रह है. जल्द ही मरम्मती कार्य प्रारंम किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version