किताबी ज्ञान के साथ तकनीकी ज्ञान भी जरूरी: राजीव

किताबी ज्ञान के साथ तकनीकी ज्ञान भी जरूरी: राजीव फोटो 13 (दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि प्राचार्य डाॅ राजीब रंजन व अन्य लोग)प्रतिनिधि, झाझाइस अत्याधुनिक परिवेश में शिक्षित होना अति आवश्यक है़ किताबी ज्ञान के अलावे तकनीकी ज्ञान का होना जरूरी है. उक्त बातें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:52 PM

किताबी ज्ञान के साथ तकनीकी ज्ञान भी जरूरी: राजीव फोटो 13 (दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि प्राचार्य डाॅ राजीब रंजन व अन्य लोग)प्रतिनिधि, झाझाइस अत्याधुनिक परिवेश में शिक्षित होना अति आवश्यक है़ किताबी ज्ञान के अलावे तकनीकी ज्ञान का होना जरूरी है. उक्त बातें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन ने स्थानीय सागर कंप्यूटर में आयोजित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं के समक्ष कहा़ उन्होंने कहा कि आज भारत में 60 प्रतिशत युवा वर्ग है़ उन युवाओं को खुद को पहचानने की जरुरत है़ युवा वर्ग अपने परिवेश के अनुसार, लक्ष्य के अनुसार, मेहनत कर मुकाम हासिल कर सकें. सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्दम मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्र म में उपस्थित निदेशक एस पी वर्मा ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक समृद्धि के लिए हमेशा प्रयत्न शील रहना चाहिए़ उन्होने डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया,उद्दम आधार ,मुद्रा योजना समेत कई योजनाओ पर विस्तृत रुप से चर्चा कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया. मौके पर एचडीएफसी बैंक अधिकारी कुणाल कुमार चौहान, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रानी कुमारी,सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ,विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version