शहर में जाम बना देरी का कारण
शहर में जाम बना देरी का कारण फोटो : 10(जाम में फंसे लोग),10 ए से 10 एच(प्रतिक्रिया व्यक्त करते लोग) जमुई शहर में रोज-रोज लगने वाला जाम आम लोगों के लिए नासूर बनता चला जा रहा है. आये दिन शहर की हृदय स्थली कही जाने वाली महाराजगंज महिसौड़ी तथा अस्पताल रोड में लोग घंटों जाम […]
शहर में जाम बना देरी का कारण फोटो : 10(जाम में फंसे लोग),10 ए से 10 एच(प्रतिक्रिया व्यक्त करते लोग) जमुई शहर में रोज-रोज लगने वाला जाम आम लोगों के लिए नासूर बनता चला जा रहा है. आये दिन शहर की हृदय स्थली कही जाने वाली महाराजगंज महिसौड़ी तथा अस्पताल रोड में लोग घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से अपने आवश्यक कार्यों को समय पर नहीं कर पाते है.लोगों की माने तो बच्चे भी जाम की वजह से देर से विद्यालय पहुंचते है. जाम लगने की एक खास वजह यह भी है कि लोगों द्वारा कई जगहों पर सड़क पर ही मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन खड़ा कर दिया जाता है तथा सब्जी विक्रेता द्वारा तथा सड़क पर ही ठेला लगा दिया जाता है. कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर दुकान लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है. कॉलेज कर्मी मनोज कुमार व व्यवसायी अरविंद केशरी की माने तो जाम की एक मुख्य वजह यह हैं कि जिला प्रशासन द्वारा आज तक वाहनों की पार्किंग के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रशासन द्वारा अगर बाजार क्षेत्र में छोटे-बड़े चारपहिया वाहनों,टमटम व ऑटो के प्रवेश पर नो इंट्री लगा दिया जाय तो काफी हद तक जाम से मुक्ति मिल जायेगी. व्यवसायी अमन कुमार, बासुदेव साह व धनंजय कुमार की माने तो पूरी यातायात व्यवस्था को वनबे कर दिया जाय तो लोगों को जाम से काफी हद तक निजात मिल जायेगा. बड़े वाहनों के निकास व प्रवेश के लिए बाइपास की व्यवस्था नहीं होने के कारण भी जाम लगता है. शिक्षा कर्मी रविश कुमार,सुभाष प्रसाद सिंह व बबलू कुमार की माने तो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण भी जाम लगता है. प्रशासन द्वारा हर बार लोगों को जाम से यथाशीघ्र निजात दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन तो दिया जाता है,लेकिन वह आश्वासन हवाहवाई बन कर रह गया है.