तकनीकी शक्षिा का होगा सर्वांगीण विकास
तकनीकी शिक्षा का होगा सर्वांगीण विकास फोटो : 12(राजद नेता जुल्फिकार अली भुट्टो व समाजसेवी सैयद नौशाद आलम की फोटो) प्रतिनिधि, जमुई जमुई के नवनिर्वाचित विधायक विजय प्रकाश के श्रम संसाधन मंत्री बनने से जमुई जैसे पिछड़े जिले में ना केवल तकनीकी शिक्षा का विकास होगा. बल्कि जिले और आसपास के युवा-युवती अब कम खर्च […]
तकनीकी शिक्षा का होगा सर्वांगीण विकास फोटो : 12(राजद नेता जुल्फिकार अली भुट्टो व समाजसेवी सैयद नौशाद आलम की फोटो) प्रतिनिधि, जमुई जमुई के नवनिर्वाचित विधायक विजय प्रकाश के श्रम संसाधन मंत्री बनने से जमुई जैसे पिछड़े जिले में ना केवल तकनीकी शिक्षा का विकास होगा. बल्कि जिले और आसपास के युवा-युवती अब कम खर्च में आसानी से आइटीआइ की शिक्षा प्राप्त कर अपना स्वरोजगार भी कर सकेंगे. उक्त बातों की जानकारी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो अमरथबी और सैयद नौशाद आलम(मुंबई) ने दी. इनलोगों ने जमुई में श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश से महिला आइटीआइ खोलने तथा आइटीआइ की शिक्षा को और अधिक सुगम बनाने की मांग की है. साथ ही जमुई के केकेएम कॉलेज में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने और महिला कॉलेज को संसाधनयुक्त बनाने एवं अल्पसंख्यक छात्रावास बनवाने की मांग की है. ताकि जिले के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े और गरीब परिवार के बच्चे भी कम खर्च में शिक्षा हासिल कर सकें.