एसएसबी जवानों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

एसएसबी जवानों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन फोटो : 15(स्वास्थ्य शिविर में भाग लेते लोग)सिमुलतला . सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत छठी वाहिनी एसएसबी खैरा और जमुई के द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. एसएसबी इंस्पेक्टर आर बी राय के नेतृत्व में किया गया. शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:39 PM

एसएसबी जवानों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन फोटो : 15(स्वास्थ्य शिविर में भाग लेते लोग)सिमुलतला . सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत छठी वाहिनी एसएसबी खैरा और जमुई के द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. एसएसबी इंस्पेक्टर आर बी राय के नेतृत्व में किया गया. शिविर में एसएसबी के अनुभवी चिकित्सक डा.एस हलदर द्वारा करीब पांच सौ लोगों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दिया गया. मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने अपने सम्बोधन में एसएसबी जवानों द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आमलोगों में पुलिस के प्रति अच्छी धारना में वृद्धि होती है. मौके पर उपस्थित खुरंडा पंचायत के मुखिया बालदेव यादव ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टीकोण से अगर देखा जाय तो क्षेत्र में एसएसबी के जवानों की पैनी नजर रहती है. जिसे क्षेत्र के आम लोग सुकून महसूस करते है. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्र के असहाय व गरीब वर्ग के लोगों के लिए अमृत के समान होगा. शिविर के सफल समापन में थानाध्यक्ष नवनीश कुमार,एसएसबी के सब इंस्पेक्टर बुध राज सहित दर्जनों जवानों ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version