21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने की सभी विभागों की समीक्षा

लखीसराय : शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में डीएम गोपाल मीणा के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पटना के मुख्य सचिव के द्वारा बिंदुवार विभिन्न विभागों के चलाये गये योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे पल्स पोलियो अभियान, जच्चा बच्चा, हेल्थ कार्ड, बीमा […]

लखीसराय : शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में डीएम गोपाल मीणा के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पटना के मुख्य सचिव के द्वारा बिंदुवार विभिन्न विभागों के चलाये गये योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे पल्स पोलियो अभियान, जच्चा बच्चा, हेल्थ कार्ड, बीमा कार्ड सहित अन्य योजनाओं को किस तरह धरातल पर उतारा गया,

उसकी बिंदुवार जानकारी ली. उसके बाद पंचायती राज के तहत मनरेगा योजना से बन रहे शौचालय, इंदिरा आवास, ग्रामीण सड़क आदि की जानकारी ली. जिला कल्याण विभाग के द्वारा जिले में निष्पादित चेक, विद्यालयों की दी गयी राशि, कल्याण विभाग के द्वारा चलाये गये योजनाओं का सही लाभुकों के पास पहुंचाने के अलावे निर्वाचन विभाग की जानकारी ली गयी.

मौके पर डीडीसी रमेश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, उप समाहर्ता मंजू प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी राम इकबाल राम, अति पिछड़ा कल्याण पदाधिकारी रीता कुमारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण संपन्नफोटो संख्या :29चित्र परिचय: प्रशिक्षण में शामिल पदाधिकारी लखीसराय. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जनसंख्या को लेकर प्रगति रिपोर्ट भरने व जानकारी संग्रह की विस्तार से जानकारी दी गयी.

जिसका शुभारंभ डीएम गोपाल मीना व डीडीसी रमेश कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि जिले में जनसंख्या का सही आंकड़ा निकालने के लिए उनके नंबर, पता, घर में निवास करने वाले वर्तमान में कितने लोग घर में रहते हैं. क्या कार्य करते हैं. किस तरह जीविकाेपार्जन चलता है. सभी की कॉलम भरने की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पांच वर्ष के बाद एक बार सरकार की ओर से जनगणना कराया जाता है. जिससे नये तरीके से जनगणना का स्थिति की जानकारी ली जाती है. पिछले साल 2010 में पारिवारिक जनगणना व जनसंख्या की जानकारी ली गयी थी. उन्होंने कहा कि इस कार्य में पूरी पारदर्शिता के साथ दिये गये कॉलम को भरने का निर्देश दिया गया है. यह योजना एक दिसंबर से जिले में चालू की जायेगी जिसके लिए पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसके उपरांत प्रखंड में प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारियों के द्वारा फार्म भरने की जानकारी अन्य कर्मी को दी जायेगी. मौके पर नप पदाधिकारी संतोष रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी लखीसराय मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा धरमवीर कुमार प्रभाकर सहित अन्य प्रखंडों के कई विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.

ऑटो यूनियन संघ की आमसभालखीसराय. संतर मुहल्ला स्थित यूनियन कार्यालय में ऑटो चालक यूनियन की आमसभा संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि 23 नवंबर को अनुमंडलाधिकारी के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्थित करने के उद्देश्य से ऑटो चालक यूनियन सहित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, टाउन थाना व कवैया थाना के थानाध्यक्ष स्टैंड संचालक की संयुक्त बैठक बुलायी गयी.

बैठक में ऑटो यूनियन के नेताओं ने पंजाबी मुहल्ला के सामने मच्छरहट्टा के निकट प्रस्तावित ऑटो स्टैंड का अतिक्रमित सड़क चालू कराने, बसों व चार चक्का सवारी वाहन को बायपास बस स्टैंड कचहरी से परिचालन कराने की मांग की थी. जिस पर आम सहमति थी. लेकिन प्रशासन द्वारा इसे आज तक व्यवस्थित नहीं किया गया. मौके पर संजय साव, सुनील कुमार, रामचंद्र साव, राम प्रवेश साव, संजीव कुमार, गोरे लाल, अरुण कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें