समता रेस को सफल बनाने के लिए गांवों का दौरा

समता रेस को सफल बनाने के लिए गांवों का दौरा चकाई. आगामी 6 दिसंबर को जमुई जिला स्टेडियम में आयोजित समता रेस- रेस फॉंर इक्वालिटी कार्यक्र म को सफल बनाने के लिए रविदास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अनिल गौतम ने अपने सहयोगियों के साथ प्रखंड के दर्जनों गावों का दौरा किया़ मौके पर संगठन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:35 PM

समता रेस को सफल बनाने के लिए गांवों का दौरा चकाई. आगामी 6 दिसंबर को जमुई जिला स्टेडियम में आयोजित समता रेस- रेस फॉंर इक्वालिटी कार्यक्र म को सफल बनाने के लिए रविदास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अनिल गौतम ने अपने सहयोगियों के साथ प्रखंड के दर्जनों गावों का दौरा किया़ मौके पर संगठन के अध्यक्ष अनिल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के महापरिर्निवाण दिवस के अवसर पर समता मूलक समाज निर्माण के लिए जमुई स्टेडियम में समता रेस का आयोजन किया गया है़ यह र्कायक्र म जमुई में ही नहीं पूरे भारत में एक अनुठी पहल है़ इस र्कायक्रम में जमुई जिला के सभी प्रखंड के युवा वर्ग मोटरसाइकिल से समता रेस में भाग लेंगे. इस दौरान संगठन के सदस्यों ने रांची, नवाडीह, रंगा, रंगनिया, माधोपुर, चन्द्रमंडीह, भगौन आदि गावों का दौरा कर युवाओं से समता रेस में भाग लेने की अपील की़ मौके पर धर्मेन्द दास, बालेश्वर दास, दिलिप दास, विनोद कुमार, मनोज दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version