मां बाप के अंर्तकलह ने ले ली मासूम सौरव की जान
मां बाप के अंर्तकलह ने ले ली मासूम सौरव की जान समाज में मां की ममता हुई शर्मशारमासूम छात्र सौरव की निर्ममता पूर्वक हत्या से कलंकित हुआ समाजप्रतिनिधि, गिद्धौरबीते गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में सौतेली मां ने पुत्र की हत्या कर दी, इससे लोग स्तब्ध है. जानकारी के अनुसार मृतक […]
मां बाप के अंर्तकलह ने ले ली मासूम सौरव की जान समाज में मां की ममता हुई शर्मशारमासूम छात्र सौरव की निर्ममता पूर्वक हत्या से कलंकित हुआ समाजप्रतिनिधि, गिद्धौरबीते गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में सौतेली मां ने पुत्र की हत्या कर दी, इससे लोग स्तब्ध है. जानकारी के अनुसार मृतक सौरव गांव के ही विद्यालय में वर्ग तीन में पढ़ता था. स्कूल से छुट्टी के उपरांत अपने पिता डेंगू यादव के साथ बहियार में खेत पर गया था. शाम होते देख अपनी बकरी को लेकर वापस घर आया था. सौरभ की मौत को सुनते उसके साथ पढ़ने वाले बच्चे भी स्तब्ध है. जानकारी के अनुसार सौरभ को लेकर उसके पिता डेंगू यादव व उसकी सौतेली मां के बीच हमेशा झगड़ा आदि होते रहता था. सौतेली मां सीता देवी की सौरभ के प्रति उपेक्षित व्यवहार को देख कर ढेगू यादव हमेशा चिंतित रहते थे.बीते गुरुवार को सौरभ को घर पर अकेले पाते ही उसकी सौतेली मां ने उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गयी.