मजदूरों की सस्याओं के निदान की मांग
मजदूरों की सस्याओं के निदान की मांगप्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को जिलाधिकारी गोपाल मीणा मुलाकात कर सीपीआई के जिला सचिव जितेंद्र कुमार व एटक के जिला सचिव जनार्दन सिंह ने जिला में मजदूरों व यूनियन से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग करते हुए आवेदन दिया है. अपने दिये आवेदन में नेताद्वय ने कहा कि जिला में […]
मजदूरों की सस्याओं के निदान की मांगप्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को जिलाधिकारी गोपाल मीणा मुलाकात कर सीपीआई के जिला सचिव जितेंद्र कुमार व एटक के जिला सचिव जनार्दन सिंह ने जिला में मजदूरों व यूनियन से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग करते हुए आवेदन दिया है. अपने दिये आवेदन में नेताद्वय ने कहा कि जिला में श्रम अधीक्षक का कार्यालय नहीं करने के कारण श्रमिकों की समस्याओं के निदान में व्यवधान उत्पन्न होता है. उन्होंने डीएम से श्रम अधीक्षक कार्यालय का व्यवस्था कर श्रम अधीक्षक के पदस्थापन करने, औजार व साइकिल अनुदान से संबंधित जिला का 547 लंबित आवेदनों का अनुदान राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके अलावा स्वाभाविक व दुर्घटना में मौत के गाल में समाये मजदूरों के आश्रितों को अनुदान हेतु लंबित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने, श्रमिकों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु स्मार्ट कार्ड मुहैया कराने, निबंधित श्रमिकों का कार्ड नवीनीकरण शुल्क 22 रुपये के स्थान पर दो रुपये करने, मजदूर संबंधी विवाद के निबटारे में तेजी लाने, ऑटो यूनियन का वर्षों से रजिस्ट्रेशन के लिए लंबित आवेदन का निबटारा करने तथा मच्छरहट्टा के निकट प्रस्तावित ऑटो स्टैंड के अतिक्रमित मार्ग को खोले जाने, निर्माण कामगारों के निबंधन में गति लाने सहित शहर के मुख्य मार्ग पर चार पहिया सवारी वाहन एवं बसों का अनेक जगहों पर अनधिकृत पड़ाव पर रोक लगाने तथा बायपास स्थित निर्मित बस पड़ाव से इन वाहनों के परिचालन किये जाने की मांग की है.जिलाध्यक्ष ने की पटवन सब्सिडी उपलब्ध कराने की मांगलखीसराय. जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रभात कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर जिलाधिकारी से धान की खेती में प्रथम पटवन में सब्सिडी भुगतान करने की मांग की है. जारी विज्ञप्ति में श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रथम पटवन की सब्सिडी देने का आदेश जारी किया है. जिसके तहत किसानों को क्षेत्रफल में नहीं बांधा गया है. लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय से किसानों को सिर्फ ढ़ाई एकड़ जमीन पर ही सब्सिडी देने की सूचना प्राप्त है. इसके अलावा सरकार ने एक दूसरे आदेश में रबी फसल के पटवन पर डीजल अनुदान दिये जाने की घोषणा की है. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सरकारी नीति के तहत किसानों को दी जाने वाली सुविधा में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं करने की बात कही. इस आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुविंद सिंह ने दी.प्रशिक्षण छठें दिन भी जारीलखीसराय. बीते 23 नवंबर से स्थानीय महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत स्काउट एंड गाइड का चल रहा तृतीय सोपान परीक्षण सह प्रशिक्षण के छठें दिन परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत लाल पहाड़ी का अवलोकन किया गया. परिभ्रमण रैली को जिला संगठन आयुक्त एमए रजा ने सीटी बजा कर रवाना किया. रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजर कर लाली पहाड़ी पहुंची. जहां गाइडों ने स्वच्छ भारत, सुंदर भारत अभियान के तहत साफ सफाई कार्य किया और प्राकृतिक पेड़ पौधे व फूल पत्ती का अवलोकन किया. रैली गुजरने के दौरान गाइडों ने नारे भी लगाये. रैली की सफलता को लेकर बबीता शर्मा, आर्या कुमारी, लवली कुमारी, अंकित कुमार, सोनू कुमार, अमलेश कुमार, नीतीश कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. शिविर के दौरान सफाई व सजावट के क्रम में कई प्रकार के रंगोली का निर्माण प्रगति कुमारी, नरगीश, शबाना खातून, जहाना खातून, आफ्रीन प्रवीण, रितिका राज , संगीता कुमारी, अंकिता कुमारी आदि के द्वारा किया गया.सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से किसान हैं बदहालसूर्यगढ़ा. प्रखंड के पोखरामा गांव जहां की 75 प्रतिशत आबादी मुख्यत: खेती पर निर्भर करती है. सिंचाई व्यवस्था नहीं रहने से इस क्षेत्र के किसान पानी के लिए तरस रहे हैं. पोखरामा गांव का टाल पूर्णत: धनहर क्षेत्र माना जाता है. जहां की मुख्य फसल धान है. बारिश पर निर्भर रहने वाले इस क्षेत्र में मानसून की बारिश नहीं होने से धान के साथ ही रबी फसल के लिए भी मुंह ताज होना पड़ता है. इस क्षेत्र में बोरिंग का असफल प्रयास किया गया लेकिन काफी गहराई तक भी बालू नहीं मिलने के कारण बोरिंग सफल नहीं हो सका. मानसून की बारिश होने के खेतों में नमी रहती है जिससे रबी फसल की बुआई भी हो पाती है.