समता रेस को सफल बनाने को लेकर किया क्षेत्रीय दौरा
समता रेस को सफल बनाने को लेकर किया क्षेत्रीय दौरा चंद्रमंडीह . बाबा साहब डा़ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्माण दिवस पर छह दिसंबर को जमुई स्टेडियम में आयोजित समता रेस की सफलता को लेकर रविदास सामाजिक संगठन के संयोजक अनिल गौतम ने प्रखंड क्षेत्र के गांवो का भ्रमण किया. श्री गौतम इस दौरान भगौन, परांची, […]
समता रेस को सफल बनाने को लेकर किया क्षेत्रीय दौरा चंद्रमंडीह . बाबा साहब डा़ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्माण दिवस पर छह दिसंबर को जमुई स्टेडियम में आयोजित समता रेस की सफलता को लेकर रविदास सामाजिक संगठन के संयोजक अनिल गौतम ने प्रखंड क्षेत्र के गांवो का भ्रमण किया. श्री गौतम इस दौरान भगौन, परांची, नावाडीह, रंगा, रंगनियां, माधोपुर, चंद्रमंडीह सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया.श्री गौतम ने बताया कि जिला के सभी प्रखंड के युवा वर्ग बाईक से रेस करेंगें और सामाज में जागरुकता फैलायेगें़ इस दौरान विनोद दास, धरमेंद्र दास, बालेश्वर दास, दिलीप दास, विनोद कुमार, मनोज दास, बीरेंद्र कुमार सहित कई सदस्य साथ-साथ चल रहे थे.