डायन बता कर एक महिला पर तलवार से वार कर किया घायल

डायन बता कर एक महिला पर तलवार से वार कर किया घायल झाझा. थाना क्षेत्र के भलुआ चरघरा मुहल्ले में रविवार को डायन होने का आरोप लगाते हुए गोतिया के ही लोगों ने एक महिला पर तलवार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पीड़िता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:38 PM

डायन बता कर एक महिला पर तलवार से वार कर किया घायल झाझा. थाना क्षेत्र के भलुआ चरघरा मुहल्ले में रविवार को डायन होने का आरोप लगाते हुए गोतिया के ही लोगों ने एक महिला पर तलवार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पीड़िता के पति योगेन्द्र साव ने थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है़ दर्ज प्राथमिकी में योगेन्द्र ने बताया की गांव में होनेवाले अष्टयाम को लेकर कुछ ग्रामीण चंदा के लिए मेरे घर आये थे. तभी मेरी पत्नी ने ग्रामीणों से गोतियारी झगड़ा निपटाने को लेकर पंचायत करने की बात कर रही थी. इसी दौरान भाई गणेश साव, संतोष साव, संजय साव, प्रेमचंद्र साव तलवार, लाठी, डंडा से लैस हो कर मेरी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए प्रहार कर दिया़ जिसे देख मेरी बेटी बचाने गयी तो उसे भी उनलोगों ने मारकर जख्मी कर दिया. योगेन्द्र ने बताया की संतोष बार बार डायन कहकर मेरी पत्नी पर वार कर रहा था़ इस बाबत पलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि ऐसी सूचना है कि पूर्व से ही दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है़ पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version