संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक
संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 3(बैठक में भाग लेते राजद कार्यकर्ता)जमुई . संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को स्थानीय राजद कार्यालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम की देखरेख में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी […]
संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 3(बैठक में भाग लेते राजद कार्यकर्ता)जमुई . संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को स्थानीय राजद कार्यालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम की देखरेख में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह कटोरिया विधायक स्वीटी हेंब्रम ने कही कि प्रत्येक सत्र की तरह सत्र 2016-18 के लिए राजद के सदस्यता अभियान का शुभारंभ जमुई जिला से किया गया है. उन्होंने ने कहा कि संगठन की ओर से जमुई में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और 12 दिसंबर को अंतिम रूप से सदस्यता रसीद का आधा भाग जमा कर देना है. ताकि निर्धारित समय पर संगठन का चुनाव कराया जा सके. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोगों को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के भी मान सम्मान को बढ़ाना है तथा संगठन के द्वारा सदस्यता के लिए दिये गये लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है. इस अवसर पर राजद जिला प्रवक्ता अमर भगत, मो. शौकत अली, डा. त्रिवेणी यादव, उमाशंकर प्रसाद, मो. नेहाल फकरूद्दीन, प्रयाग यादव, चुन्नी यादव, श्यामसुंदर शर्मा, मनोहर गुप्ता, सरयुग यादव, अरूण चौहान, मुरारी राम, रामविलास यादव, नौशाद हसन, गीता बिंद, सोफेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, घनश्याम गुप्ता, चंदन रजक, मो. मंजूर आलम, गोपाल यादव, रवि राव, अमोद चंद्रवंशी, मुन्ना लहेरी, युगल राम समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.