प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अपने ही वद्यिालय में चोरी का आरोप

प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अपने ही विद्यालय में चोरी का आरोपचंद्रमंडीह. चकाई शैक्षणिक अंचल अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिन्हा के गलत करागुजारी पर ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. शनिवार मध्य रात्रि विद्यालय के विद्यालय का ताला खोलकर चोरी करने का प्रयास किया़ ग्रामीण मोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अपने ही विद्यालय में चोरी का आरोपचंद्रमंडीह. चकाई शैक्षणिक अंचल अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिन्हा के गलत करागुजारी पर ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. शनिवार मध्य रात्रि विद्यालय के विद्यालय का ताला खोलकर चोरी करने का प्रयास किया़ ग्रामीण मोहन शर्मा, उपेंद्र शर्मा, जीवलाल साह,सुरेश पांडेय, रामखेलावन सिंह,घनश्याम प्रसाद आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार मध्य रात्रि को स्कूल पहुंचकर दरवाजा खोला और विद्यालय में रखा एमडीएम का चावल व अन्य समान को निकाल रहा था. तभी आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी. हो-हल्ला करते हुए लोगों को स्कूल की ओर आते देख प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सिन्हा अपनी बाइक पर सवार हो कर फरार हो गया़ ग्रामीणों ने घटना की लिखित जानकारी थाना को देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है.

Next Article

Exit mobile version